बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह 2020 में इस बार गुरु घासीदास के नाम से सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने कलेक्टर शिव अनंत तायल को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि गुरु घासीदास बाबा छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनुसूचित जाति के महान संत और प्रेरणा पुरुष रहे हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के महान विभूति संत गुरु घासीदास बाबा के नाम से दिया जाने वाला राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 की भूपेश सरकार ने घोषणा नहीं की. जिससे समाज के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहा है. यह विषय बहुत ही निंदनीय है. गुरु घासीदास बाबा सम्मान अलंकरण पुरुस्कार घोषित नहीं किए जाने से अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके आराध्य संत की उपेक्षा की गई है.
5 नवंबर के बाद सड़क की लड़ाई लड़ने की दी चेतावनी