बेमेतरा:प्रदेश के श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया के द्वारा दिए गए रेप मामले में विवादित बयान को लेकर प्रदेश के कई जिलों में भाजपा सड़क पर उतर आई है और मंत्री के बयान और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में बेमेतरा में भी भाजपा ने सोमवार को मंत्री शिव कुमार डहरिया का पुतला फूंकने का प्रयास किया.
बेमेतरा में भाजपा का विरोध प्रदर्शन शहर के घड़ी चौक के पास कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से नकाम रहे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव कुमार डहरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंत्री शिव डहरिया से इस्तीफे की मांग की. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस बे बीच झूमा झटकी भी हुई.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- 'बलरामपुर में रेप की घटना छोटी'
छोटी मामला बोल कर मामला दबा रही सरकार
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि बलरामपुर में हुए बलात्कार की घटना पर मंत्री के विवादित और गैर जिम्मेदाराना बयान से हम आहत हैं. रेप की कोई घटना बड़ी या छोटी नहीं होती. सरकार छोटी मामला बोलकर केस दबा रही है. इस बयान पर मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. इसलिए जिला भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकताओं ने मंत्री के बयान के विरोध में यह कार्यक्रम रखा है. मामले में सिटी कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा ने बताया BJP कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर पुतला दहन प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है.
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ कांग्रेस की विकृत मानसिकता, बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं इन्हें छोटी लगती हैं: रमन सिंह
मंत्री डहरिया ने दिया था विवादित बयान
छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए घटना को बड़ी और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए रेप की घटना को छोटी बता कर विवादित बयान दे दिया था, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा बिफर गई है और सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. साथ ही मंत्री शिव कुमार डहरिया से इस्तीफे की मांग की जा रही है. सोमवार को जगदलपुर में भी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री शिव कुमार डहरिया का पुतला फूंका है. इससे पहले भी कई जिलों में मंत्री का पुतला जलाकर इस्तीफे की मांग की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- मंत्री का शर्मनाक बयान: बस्तर में भी सड़क पर उतरी बीजेपी, पुलिस की मौजूदगी में फूंका पुतला