बेमेतरा: शनिवार को साजा के बीरनपुर गांव में दो बच्चों की आपस में लड़ाई हो गई. बाद में जब ये बात बच्चों के घर तक पहुंची तब मामला और बढ़ गया, फिर दोनों पक्षों में मार पीट हो गई. हिंसा में भुनेश्वर साहू की हत्या समुदाय विशेष के लोगों ने कर दी, हत्या के बाद से ही गांव का माहौल गरमाया हुआ है. गांव को छावनी में तबदील कर दिया गया है. घटना में बीच बचाव करने पहुंचे साजा थाने के 03 पुलिस जवान घायल हो गए हैं. जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में उपचार जारी है. पुलिस ने घटना में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जो एक ही समुदाय के हैं. गांव में इसके साथ ही दो हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है. बेमेतरा के अलावा कवर्धा, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग जिले के पुलिस बल भी मौके पर तैनात किए गए हैं.
भाजपा के नेता आज पहुंच सकते हैं बिरमपुर: दुर्ग रेंज आईजी आनंद छाबड़ा भी साजा में ही मौजूद हैं. घटना के बाद से बेमेतरा जिले के भाजपाई राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलालर है. आज भाजपा के बड़े नेताओं की बीरमपुर गांव पहुंचने की संभावनाएं बताई जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद विजय बघेल, भाजपा नेता धरमलाल कौशिक सहित कई नेता आज बिरनपुर पहुंच सकते हैं.