छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना से बच्ची की संदिग्ध मौत की जांच हो: शैलेश पांडेय - bilaspur cims

बिलासपुर में कोरोना से बच्ची की संदिग्ध मौत का केस तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Corona suspected girl death case
कोरोना से संदिग्ध बच्ची के मौत का मामला

By

Published : Jun 9, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 8:00 PM IST

बिलासपुर:जिले में कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत का केस अब तूल पकड़ने लगा है. बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने ETV भारत से बताया कि पीड़ित परिवार के कहने पर वे इस केस में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे.

कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत के मामले में बिलासपुर विधायक ने की जांच की मांग

पढ़ें:बिलासपुर सिम्स में बच्ची की मौत, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

बता दें कि 30 मई को मस्तूरी क्षेत्र की रहने वाली एक 9 साल की कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत हो गई थी. एक जून की रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं इस पर बच्ची के पिता ने सिम्स पर उदासीनता का आरोप लगाया है. बच्ची के पिता का सिम्स प्रबंधन पर आरोप है कि, आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार बच्ची को उनके साथ अस्पताल से रवाना कर दिया गया था. उस समय बच्ची की स्थिति काफी गंभीर थी. बच्ची के पिता का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने दूसरे निजी अस्पताल ले जाने की बात कहकर उन्हें रवाना कर दिया.

पढ़ें:बिलासपुर: विधायक शैलेष पांडेय ने किया रेलवे अस्पताल का निरीक्षण

बच्ची के पिता ने उन्हें गुमराह कर अस्पताल से रवाना करने का भी आरोप लगाया है. सबसे बड़ा सवाल यह उठाता है कि आखिर सिम्स प्रबंधन ने गंभीर रूप से बीमार बच्ची की कोरोना रिपोर्ट आने तक का इंतजार क्यों नहीं किया. इस मामले में CMHO ने खुद सिम्स प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में सिम्स प्रबंधन ने उनसे संपर्क तक नहीं किया. वहीं बिलासपुर विधायक अब इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की बात कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 9, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details