बेमेतरा: ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. बेमेतरा, मजगांव, ओरिया सहित आसपास के करीब 5 गांवों के 80 मजदूर लॉकडाउन की वजह से यूपी के कानपुर में फंसे हैं, जिनकी खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मजदूरों को भोजन मुहैया कराया गया है.
बता दें कि काम बंद हो जाने के कारण मजदूरों को रहने-खाने की समस्या हो रही है. कानपुर के कल्याणपुर में फंसे 80 मजदूरों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. ETV BHARAT के जरिए खबर मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने मजदूरों तक भोजन पहुंचाया. इस बात की जानकारी नवागढ़ ब्लॉक के मजगांव निवासी धर्मराज ने फोन कर अपने परिजनों को दी है. उन्होंने कहा कि सभी 80 मजदूरों को कल्याणपुर थाने से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.