छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara SP Inspection In Biranpur:बेमेतरा के बिरनपुर गांव पहुंची एसपी, चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

Bemetara SP Inspection In Biranpur:बेमेतरा जिला का सबसे संवेदनशील क्षेत्र बिरनपुर में जिला एसपी गुरुवार को पहुंची. एसपी ने गांव में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए.

SP Reached Biranpur For Election
बिरनपुर को लेकर प्रशासन अलर्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 12, 2023, 11:08 PM IST

बेमेतरा के बिरनपुर गांव पहुंची एसपी

बेमेतरा:जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव बिरनपुर पहुंची. यहां एसपी ने मतदान केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र और चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. जहां एसपी ने ड्यूटी पर तैनात संबंधित पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

बिरनपुर को लेकर प्रशासन अलर्ट: चुनावी माहौल में बिरनपुर काफी संवेदनशील क्षेत्र है. यहां बीते 9 अप्रैल को एक मामूली से विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया था. वहीं बीजेपी ने भी बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को साजा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. यही कारण है कि बिरनपुर को संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है. चुनाव को देखते हुए एसपी ने क्षेत्र में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बिरनपुर पहुंच कर चेक पोस्ट, पुलिस सहायता केंद्र और मतदान केंद्र का निरीक्षण किया है. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और संबंधित अधिकारियों से बात की.

Biranpur Violence: बिरनपुर हिंसा के पीड़ित परिवार से मिले अरुण साव, भाजपा की ओर से सहायता राशि का चेक सौंपा
CM Baghel attacked BJP: बिरनपुर हिंसा पर कोर्ट के ऑर्डर की कर रहे स्टडी, अपने कार्यकाल के PSC एग्जाम की जांच कराएं रमन: सीएम बघेल
politics On Biranpur Violence: बिरनपुर हिंसा में कोर्ट के फैसले के बाद सियासी बवाल, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए तुष्टिकरण के आरोप

मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण: इसके साथ ही बिरनपुर गांव में पुल के पास बनाए गए पुलिस चेक पोस्ट का एसपी ने निरीक्षण किया. वहां तैनात पुलिस जवानों और अधिकारियों को जिलों के सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने की हिदायत दी. साथ ही हमेशा सतर्क और सुरक्षित डयूटी करने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए. विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बिरनपुर का जायजा लिया गया. यहां सफाई, पेयजल सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए गए. साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details