छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीजी कॉलेज में 10 दिन से भरा है बारिश का पानी, पढ़ाई हो रही प्रभावित

जलभराव की समस्या से जिले का हर ब्लॉक जूझ रहा है. बेरला ब्लॉक के पिकरी स्कूल सिलहट और नवागढ़ ब्लॉक के गोढ़ीकला स्कूल में भी जलभराव हो गया है, जहां बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है.

पीजी कॉलेज में 10 दिन से भरा है बारिश का पानी

By

Published : Aug 25, 2019, 8:43 PM IST

बेमेतरा: जिले के स्कूलों और कॉलेजों में जलभराव की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सही ढंग से जल निकासी नहीं होने के कारण नगर के पीजी कॉलेज में 10 दिनों से पानी भर गया है. जिसकी वजह से यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव की समस्या नेशनल हाइवे को ऊंचाई में बनाने के कारण शुरू हुई है. स्कूलों में जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानीयों का सामना करना पढ़ रहा है.

पीजी कॉलेज में 10 दिन से भरा है बारिश का पानी

हर ब्लॉक में है यह समस्या
जलभराव की समस्या से जिले का हर ब्लॉक जूझ रहा है. बेरला ब्लॉक के पिकरी स्कूल सिलहट और नवागढ़ ब्लॉक के गोढ़ीकला स्कूल में भी जलभराव हो गया है. जहां बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है.

पढ़ें: नारायणपुर : मुठभेड़ में घायल जवान शहीद, खराब मौसम के कारण लैंड नहीं हो पाया हेलीकॉप्टर

ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार
जलभराव इस इलाके में हर साल होने वाली परेशानी है, बावजूद इसके शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव का कहना है कि समय- समय पर स्कूलों से आए प्रस्ताव के आधार पर लघु मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत की जाती है. लेकिन इसके बाद भी जलभराव की समस्या का हल नहीं हो सका और ये समस्या आज भी बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details