बेमेतरा:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetara) जिला में धान खरीदी (Paddy purchased) को लेकर जिला प्रशासन ने अब तक कोई भी तैयारियां नहीं की है. जहां धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, उसके बाद भी सेवा सहकारी समितियों (service cooperatives)में अब तक तैयारियों का दौर प्रारंभ नहीं हो सका है. आलम यह है कि सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारी (Employees of Service Co operative Societies) रायपुर (Raipur) में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन (Protest)कर रहे हैं. लिहाजा सेवा सहकारी समितियों में तालाबंदी की स्थिति हैं.जिले में महीने भर से धान कटाई का कार्य शुरू हो गया है.धान खरीदी (paddy procurement process)में हो रही देरी को लेकर एक ओर जहां किसान परेशान हैं तो दूसरी ओर भाजपा(BJP) नेता ने चुटकी ली है.
पहले की अपेक्षा 1 माह देरी से शुरू होगी धान खरीदी
1 नवंबर से प्रदेश सरकार धान खरीदी प्रारंभ नहीं कर पाई, तो 1 दिसंबर से खरीदी की मियाद तय की गई है. ऐसे में बारदाना संकट और देर से परिवहन के लिए जाने जाने वाले बेमेतरा जिला में आखिर प्रशासन गहरी नींद से कब उठती है...ये तो संशय का विषय है. फिलहाल बेमेतरा के कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों के द्वारा अब तक कोई भी सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण नहीं किया गया है.