BJP Parivartan Yatra in Bemetara: बेमेतरा में कांग्रेस पर बरसे डॉ रमन सिंह, कहा- "पांच साल में शांति का टापू छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़"
BJP Parivartan Yatra in Bemetara बेमेतरा में डॉ रमन सिंह भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाया है. बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में मंगलवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची थी. जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान यह आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया है. Chhattisgarh Election 2023
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में विधानसभा नजदीक आ रही है. इसके चलते विपक्षी दल कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को बेमेतरा पहुंची. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाया. भुनेश्वर साहू हत्याकांड को लेकर भी रमन ने भूपेश सरकार को सवालों के घेरे में लिया.
"शांति का टापू छत्तीसगढ़ बना अपराध का गढ़": पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, "परिवर्तन यात्रा में जिस तरीके से लोगों का उत्साह देखा जा रहा है, यह अभूतपूर्व है. बेमेतरा में ही नहीं पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर देखी जा रही है. भूपेश ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया? बेमेतरा को क्या दिया? डेवलपमेंट के नाम से छत्तीसगढ़ को सिर्फ लूटा है. लूट के सिवाय और कोई भी काम नहीं किया. छत्तीसगढ़ की पहचान शांति का टापू के रूप में थी. जो आज आतंक का गढ़ बन गया है.
भुनेश्वर साहू हत्याकांड को लेकर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आगे कहा, "बेमेतरा में भुनेश्वर साहू की जिस प्रकार निर्मम हत्या की जाती है, उसके बाद भी आरोपियों पर अपराध दर्ज नहीं किए जाते हैं. आरोपी खुले में घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री और मंत्रीगण पीड़ित के घर नहीं जाते हैं. भिलाई में बलजीत के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने पर चाकूबाजी की घटना हो गई. छत्तीसगढ़ में अब हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलना भी अपराध की श्रेणी में आ गया. लव जिहाद चल रहा है. कवर्धा में सांप्रदायिकता की पराकाष्ठा पहुंची हुई है. जहां भगवा ध्वज को पैरों तले रौंद दिया जाता है. जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं."
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के उद्देश्य से परिवर्तन यात्रा निकाली है. जहां नवागढ़ चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया. मुख्य कार्यक्रम बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में रखा गया था. जहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व सांसद लखन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह सवन्नी आदि शामिल हुए और सभा को संबोधित किया. इससे पहले यह परिवर्तन यात्रा कवर्धा पहुंची थी. जिसके बाद मंगलवार को परिवर्तन यात्रा बेमेतरा पहुंची है..