बेमेतरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण में वैक्सीन कारगर साबित हो रही है. वर्तमान में प्रदेशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने जिले के कन्या शाला में चल रहे कोरोना टीकाकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली और टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए .
अतिरिक्त टीका केंद्र बनाने के दिए निर्देश
बेमेतरा जिला चिकित्सालय के निकट कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, साथ ही शहर के कन्या स्कूल में भी कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां शहरवासी बड़ी संख्या में टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कन्या शाला में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. यहां उन्होंने वैक्सीन लगवाने आए लोगों की संख्या को देखते हुए कोरोना वैक्सीन केंद्र बढ़ाने के निर्देश दिए. लोगों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन हो, इसलिए विधायक ने वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने के लिए कहा.