छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कन्या शाला में कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया. यहां उन्होंने टीकाकरण कराने आए लोगों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र बनाने के निर्देश दिए.

Bemetara MLA Ashish Chhabra
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

By

Published : May 11, 2021, 10:53 AM IST

बेमेतरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण में वैक्सीन कारगर साबित हो रही है. वर्तमान में प्रदेशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने जिले के कन्या शाला में चल रहे कोरोना टीकाकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली और टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए .

अतिरिक्त टीका केंद्र बनाने के दिए निर्देश

बेमेतरा जिला चिकित्सालय के निकट कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, साथ ही शहर के कन्या स्कूल में भी कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां शहरवासी बड़ी संख्या में टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने कन्या शाला में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. यहां उन्होंने वैक्सीन लगवाने आए लोगों की संख्या को देखते हुए कोरोना वैक्सीन केंद्र बढ़ाने के निर्देश दिए. लोगों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन हो, इसलिए विधायक ने वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने के लिए कहा.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा

विधायक आशीष छाबड़ा ने निर्देशित किया कि महिला और पुरुष के लिए वैक्सीनेशन की अलग-अलग व्यवस्था की जाए, साथ ही कन्या शाला में कम से कम दो अन्य वैक्सीनेशन सेंटर अतिरिक्त बनाया जाए. जिससे आम जनता को वैक्सीनेशन कराने में आसानी हो और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके. इस दौरान बेमेतरा नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, तहसीलदार राजकुमार मरावी और एसडीओपी राजीव शर्मा मौजूद थे.

जिले में वैक्सीनेशन संबंधित आंकड़े

बेमेतरा में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. पिछले दो दिनों से लोग अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. जिले में अब तक 1 लाख 10 हजार लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. वहीं 18+ के टीकाकरण अभियान के तहत 1,867 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details