बेमेतरा: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिले में एहतियात के तौर पर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी विभागों की बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिले में संभावित और पुष्टि किए गए मरीजों की पहचान कर उन्हें अलग रखना है. इसके लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर और कोविड-19 के लिए अस्पताल बनाया गया है.
इसके साथ ही जिले के लाइवलीहुड कॉलेज हॉस्टल में 15-15 बिस्तर, डीपीआरसी में 20 बिस्तर, लाइवलीहुड कॉलेज में 100 बिस्तर, पीजी कॉलेज में 100 बिस्तर, एसआरएस अस्पताल में 26 बिस्तर, लाइवलीहुड कॉलेज स्टाफ और क्वाटर मेडिकल स्टाफ के लिए आवास की व्यवस्था की गई है.