छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने को तैयार बेमेतरा जिला, बनाया गया कोविड 19 हॉस्पिटल - बेमेतरा कलेक्टर मिटिंग

बेमेतरा जिला ग्रीन जोन में है. यहां अभी तक कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. दृष्टि सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

bemetara corona update
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Apr 23, 2020, 4:37 PM IST

बेमेतरा: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिले में एहतियात के तौर पर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी विभागों की बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिले में संभावित और पुष्टि किए गए मरीजों की पहचान कर उन्हें अलग रखना है. इसके लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर और कोविड-19 के लिए अस्पताल बनाया गया है.

एहतियात के लिए बनाए गए अस्थाई अस्पताल

इसके साथ ही जिले के लाइवलीहुड कॉलेज हॉस्टल में 15-15 बिस्तर, डीपीआरसी में 20 बिस्तर, लाइवलीहुड कॉलेज में 100 बिस्तर, पीजी कॉलेज में 100 बिस्तर, एसआरएस अस्पताल में 26 बिस्तर, लाइवलीहुड कॉलेज स्टाफ और क्वाटर मेडिकल स्टाफ के लिए आवास की व्यवस्था की गई है.

ग्रीन जोन में बेमेतरा जिला

बता दें कि बेमेतरा जिला ग्रीन जोन में है. यहां अभी तक कोई भी संबंधित मरीज नहीं पाया गया है. दृष्टि सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिव अनन्त तायल, एसपी दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर संजय दीवान, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव और सभी एसडीएम सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details