छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Life imprisonment for murder accused : नवागढ़ में हत्यारों को मिली जीवन भर की कैद, प्रेम प्रसंग में की थी हत्या, किंग नाम से पुलिस को दी थी चुनौती

Life imprisonment for murder accused बेमेतरा आनंद साहू हत्याकांड मामले में कोर्ट ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.दोनों आरोपियों ने प्रेम प्रसंग के कारण आनंद साहू की हत्या की थी.इस केस में पुलिस को भी आरोपियों ने खत लिखकर चुनौती दी थी. Bemetara Crime News

Life imprisonment for murder accused
नवागढ़ में हत्यारों को मिली जीवन भर की कैद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 9:04 PM IST

प्रेम प्रसंग में की थी हत्या, किंग नाम से पुलिस को दी थी चुनौती

बेमेतरा:नवागढ़ ब्लॉक के खैरी गांव में 14 दिसंबर को हुई युवक के हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है.कोर्ट ने हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.इस हत्याकांड में आरोपियों ने पुलिस को पकड़ने के लिए चुनौती दी थी.हत्या के बाद घटनास्थल पर आरोपियों ने खुद को किंग बताते हुए पुलिस को चैलेंज किया था.लेकिन पुलिस ने तफ्तीश के बाद आरोपियों को दबोच लिया.इस मामले में कोर्ट का फैसला आ चुका है.

कब हुई थी हत्या ? :बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के खैरी गांव में 14 दिसंबर को आनंद साहू की हत्या हुई थी.मोहरंगिया नाले के पास पुलिस को आनंद साहू की लाश बरामद हुई थी.लाश के पास ही पुलिस को एक खत लिखा मिला था.जिसमें आरोपियों ने पुलिस को पकड़ने की चुनौती दी थी.हत्या करने वाले ने खुद को किंग बताते हुए 18 दिसंबर को एक और हत्या करने की चुनौती दी थी. पुलिस ने जब जांच शुरु की तो मुंगेली निवासी राहुल साहू और शेष कुमार की मामले में गिरफ्तारी हुई.जिसमें पुलिस ने मृतक के कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन का सहारा लिया था.

24 घंटे में हुई थी गिरफ्तारी :आरोपियों ने पुलिस को अपने कबूलनामा में बताया था कि उन्होंने नींद की गोली को शराब में मिलाकर आनंद साहू को पिलाया था.जब आनंद गहरी नींद में चला गया तो उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने बताया कि आनंद साहू का जिस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था उसे राहुल भी पसंद करता था.इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाकर मुंगेली बुलाया.इसके बाद शराब पिलाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी.पुलिस से बचने के लिए दोनों ने एक खत में महेश निषाद का नाम लिखा और शव के पास छोड़ दिया.

बेमेतरा के खैरी गांव में अंधे कत्ल का खुलासा, किंग बनकर पुलिस को आरोपियों ने दी थी चुनौती
कोरबा में चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा में किंग किलर ने दी पुलिस को चुनौती, तीन बाद फिर हत्या की धमकी

प्रेम प्रसंग में हत्या के आरोपियों को उम्रकैद :मामले को लेकर अतिरिक्त लोक अभियोजक सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि नवागढ़ क्ष्रेत्र के खैरी में हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने आरोपी राहुल साहू और शेष साहू आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details