बेमेतरा:नवागढ़ ब्लॉक के खैरी गांव में 14 दिसंबर को हुई युवक के हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है.कोर्ट ने हत्या के दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.इस हत्याकांड में आरोपियों ने पुलिस को पकड़ने के लिए चुनौती दी थी.हत्या के बाद घटनास्थल पर आरोपियों ने खुद को किंग बताते हुए पुलिस को चैलेंज किया था.लेकिन पुलिस ने तफ्तीश के बाद आरोपियों को दबोच लिया.इस मामले में कोर्ट का फैसला आ चुका है.
कब हुई थी हत्या ? :बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के खैरी गांव में 14 दिसंबर को आनंद साहू की हत्या हुई थी.मोहरंगिया नाले के पास पुलिस को आनंद साहू की लाश बरामद हुई थी.लाश के पास ही पुलिस को एक खत लिखा मिला था.जिसमें आरोपियों ने पुलिस को पकड़ने की चुनौती दी थी.हत्या करने वाले ने खुद को किंग बताते हुए 18 दिसंबर को एक और हत्या करने की चुनौती दी थी. पुलिस ने जब जांच शुरु की तो मुंगेली निवासी राहुल साहू और शेष कुमार की मामले में गिरफ्तारी हुई.जिसमें पुलिस ने मृतक के कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन का सहारा लिया था.