बेमेतरा: कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का पूरे प्रदेश में कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं बेमेतरा में कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने संक्रमण से बचने के लिए जिले में गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू की खरीदी-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है.
बेमेतरा: कलेक्टर ने गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू की खरीदी-बिक्री पर लगाई रोक
ज्यादातर यह देखने में आता है कि जो लोग गुटखा तंबाकू और गुड़ाखू का सेवन करते हैं, वह सार्वजनिक जगहों पर इसका सेवन कर थूक दिया करते हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसे देखते हुए बेमेतरा कलेक्टर ने गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
गुटखा और तंबाकू पर रोक
ज्यादातर यह देखने में आता है कि जो लोग गुटखा तंबाकू और गुड़ाखू का सेवन करते हैं, वह सार्वजनिक जगहों पर इसका सेवन कर थूक दिया करते हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसे देखते हुए कलेक्टर ने प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
बता दे कि कलेक्टर शिव अनन्त तायल से एपिडेमिक एक्ट के तहत प्राप्त अधिकारों का पालन करते हुए गुटखा तंबाकू और गुड़ाखू के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई है. वहीं यह आदेश 03 मई तक पूरे जिले में प्रभावशील होगा.