बेमेतरा: बेरला राज्य मार्ग पर इन दिनों लोग पीले गुलमोहर की सुंदरता देखकर मोहित हो रहे हैं. बरसात होने के कारण यह बहुत ही हरा-भरा और सुंदर दिख रहा है. रोड के किनारे दोनों ओर पेड़ पर फूल खिले हुए हैं और कहीं-कहीं सड़क किनारे फूल झड़कर गिर हुए हैं. इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सड़क पर फूल की चादर बिछी हो. यह देखने में बेहद ही सुंदर लग रहे हैं.
सड़क किनारे बिछी फूलों की चादर, देखते ही बन रहा ये नजारा - बरसात
बेरला राज्य मार्ग पर सड़क किनारे मौजूद पीले गुलमोहर के पेड़ पर लगे फूल लोगों का मन मोह रहे हैं. बरसात की वजह से इसके फूल देखने में कॉफी सुंदर लग रहे हैं. वहीं गुलमोहर के पेड़ के नीचे फूलों की चादर बिछी हुई है.
सड़क पर बिछी फूलों की चादर
बता दें कि व्हाया बेरला और अहिवारा के रास्ते में पिला गुलमोहर का पेड़ है, जिसपर अभी फूल आए हुए हैं. ये फूल अपनी सुंदरता से राहगीरों को लुभा रहे हैं. रास्ते में आये लोग इनकी सुंदरता को देखकर खुश हो रहे हैं.
रास्ते में यात्रा करने वाले लोगों की पूरी थकान इन फूलों देखकर मिट जाती है.
Last Updated : Aug 25, 2019, 5:24 PM IST