छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सूखाताल में मनरेगा घोटाले की पोल खोलने वाले युवक पर जानलेवा हमला

सूखाताल में मनरेगा घोटाले को लेकर युवक ने रोजगार सहायिका प्रियंका माथुर की जनपंद पंचायत के सीईओ से शिकायत की थी. इसके बाद युवक पर जानलेवा हमला किया गया है.

Attack on young man for expose mgnrega scam at bemetara
युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : May 14, 2020, 1:19 AM IST

बेमेतरा : ब्लॉक के ग्राम सूखाताल में मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत करने वाले युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. आरोप है कि रोजगार सहायिका प्रियंका माथुर के परिजनों ने उस पर जानलेवा हमला किया है. युवक को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

दाढ़ी थाना प्रभारी एस कश्यप ने बताया कि सूखाताल ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बीरमपुर के निवासी हेमेंद्र कुमार गाहिरे पर हमला हुआ है. युवक ने मनरेगा के तहत चल रहे काम में हो रही गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता के आरोप के मुताबिक रोजगार सहायिका के परिजन कैलाश, मनोज और शिवकुमारी ने उस पर हमला किया है. पीड़ित युवक हेमेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई है. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें :मनरेगा में फर्जीवाड़ा, अफसर की मिलीभगत से बिना काम कराए ही निकाल ली रकम

युवक ने रोजगार सहायक की सीईओ से की थी शिकायत
बता दें कि घटना से पहले युवक हेमेंद्र ने मनरेगा में 8 लाख रुपए की हेराफेरी और रोजगार सहायिका प्रियंका माथुर पर घोटाले का आरोप लगाया था. आरोप में यह कहा गया था कि प्रियंका माथुर अपने रिश्तेदारों को मनरेगा के तहत लाभ पहुंचा रही हैं. इस आरोप के बाद सीईओ ने 4 सदस्यीय टीम बनाकर गांव भेजा था, जिसमें जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

बिलासपुर में भी मामला आया सामने

वहीं बिलासपुर के पेंड्रा जनपद क्षेत्र में भी एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जहां बिना कार्य करवाए अधिकारियों की मदद से काम का भुगतान करा लिया गया. ग्रामीणों की सतर्कता के चलते फर्जीवाड़े का खुलासा हो पाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details