बेमेतरा : ब्लॉक के ग्राम सूखाताल में मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत करने वाले युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. आरोप है कि रोजगार सहायिका प्रियंका माथुर के परिजनों ने उस पर जानलेवा हमला किया है. युवक को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
दाढ़ी थाना प्रभारी एस कश्यप ने बताया कि सूखाताल ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बीरमपुर के निवासी हेमेंद्र कुमार गाहिरे पर हमला हुआ है. युवक ने मनरेगा के तहत चल रहे काम में हो रही गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता के आरोप के मुताबिक रोजगार सहायिका के परिजन कैलाश, मनोज और शिवकुमारी ने उस पर हमला किया है. पीड़ित युवक हेमेंद्र के सिर पर गंभीर चोट आई है. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें :मनरेगा में फर्जीवाड़ा, अफसर की मिलीभगत से बिना काम कराए ही निकाल ली रकम