छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के मुक्तिधाम से अस्थियां हुईं गायब, परिजनों ने मचाया बवाल - चंद्रिका प्रसाद दुबे

Asthi missing Case From Pikri Muktidham बेमेतरा में एक अजीब मामला सामने आया है.यहां के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन अस्थियां उठाने आए तो उन्हें पता चला कि पहले से ही किसी ने अस्थियां उठा ली है.जिसके बाद मामले की शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की गई है.Pikri Muktidham of Bemetara

Aasthi missing Case from Pikri Muktidham of Bemetara
मुक्तिधाम से अस्थियां हुईं लापता

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2023, 2:23 PM IST

बेमेतरा के मुक्तिधाम से अस्थियां हुईं गायब

बेमेतरा:बेमेतरा शहर पिकरी मुक्तिधाम से अस्थि गायब होने की घटना सामने आई है. परिजनों ने इसकी शिकायत मुक्तिधाम केयर टेकर से लेकर नगर पालिका प्रशासन से की है.वहीं इस पूरे मामले में मुक्तिधाम के चौकीदार का कहना है कि किसी विक्षिप्त ने आकर ऐसी हरकत की है.

किसकी अस्थियां हुईं गायब ? :ब्राह्मण पारा निवासी होटल व्यवसाय चंद्रिका प्रसाद दुबे का 23 दिसंबर को निधन हुआ था. निधन के बाद नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिकरी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. चौथे दिन जब उनके परिजन अस्थि लेने के लिए मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां से अस्थियां गायब थी. जिसके बाद परिजनों ने वहां के चौकीदार से जानकारी लेनी चाही.लेकिन किसी भी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

नगर पालिका में शिकायत :चौकीदार ने आशंका जताई है कि ऐसी हरकत कोई विक्षिप्त ही कर सकता है. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी नगर पालिका के सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय को दी. साथ ही मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है.घटना के बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्तिधाम पहुंचे और जानकारी ली.

''इस प्रकार का घटना पहली बार हुई है. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी. आज ही इस क्षेत्र पर सीसीटीवी लगाया जाएगा ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.'' भूपेंद्र उपाध्याय, नगर पालिका सीएमओ

परिजन पुलिस में करेंगे शिकायत :वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि तीन दिन तक मुक्तिधाम में सब कुछ ठीक था.लेकिन चौथे दिन जब वो अस्थि लेने के लिए आए तो वहां कुछ भी नहीं था.वहीं चौकीदार ने किसी पागल की हरकत करने की आशंका व्यक्त की है.लेकिन अब परिजन मामले की रिपोर्ट पुलिस में करने की बात कह रहे हैं.

भिलाई में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दीपक नेपाली गिरफ्तार, महादेव ऐप का था मास्टरमाइंड
भिलाई से पकड़े गए मास्टरमाइंड चोर, एंटी क्राइम ब्रांच टीम ने शातिर चोरों को दबोचा
दुर्ग पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, तीन साल में 218 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details