बेमेतरा: नवागढ़ के आशुतोष दुबे ने जिले का मान बढ़ाया है. आशुतोष दुबे को सेंट्रलाइज कमांड कंट्रोल सेंटर में डायल 112 के लिए आईटी और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में बेहतरीन सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया है. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक आरके विज ने आशुतोष दुबे को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
आशुतोष ने बढ़ाया जिले का मान, साइबर सिक्योरिटी के रूप में काम करने के लिए हुए सम्मानित
आपातकालीन सेवा डायल 112 के प्रथम वर्षगांठ पर डायल 112 के संचालन में आईटी और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवागढ़ के आशुतोष दुबे को सम्मान दिया गया है.
मौके पर पुलिस महानिदेशक विज ने कहा कि आपातकालीन सेवा डायल 112 के प्रथम वर्षगांठ पर डायल 112 के संचालन में आईटी और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है. उन्होंने कहा कि दुबे आईटी एवं साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में विशेष योगदान दिए हैं. जरूरत पड़ने पर निरंतर संस्था को सेवा प्रदान करते हैं. इससे पहले भी दुबे को बेहतरीन सेवा के लिए आईटी एवं साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में सम्मानित किया जा चुका है.