छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लगातार बढ़ते संक्रमितों के आंकड़े डराने वाले हैं. जिसे देखते हुए बेमेतरा में आज 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

Lockdown in Bemetra
बेमेतरा में लॉकडाउन

By

Published : Apr 10, 2021, 9:26 AM IST

बेमेतरा: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है. ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है. बेमेतरा अब 9 दिनोंं के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा.

लॉकडाउन लगने के एक दिन पहले शहर के बाजार और दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिली. लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंचे. खासतौर पर राशन और सब्जी की दुकानों पर ज्यादा भीड़ लगी रही. लोगों ने 9 दिनों के लिए राशन सामग्री स्टॉक कर लिया है.

10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना के केस

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके मद्देनजर बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी कर जिले में 10 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसमें केवल जरूरत की चीजों को छूट दी जाएगी. इस लॉकडाउन में बैंकों को भी बंद कर दिया गया है.

जानिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का टोटल अपडेट

कोरोना का कहर

जिले में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण का कहर देखने को मिला है. जहां 333 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इस नए आंकड़े के साथ अब मरीजों की संख्या 2 हजार 642 तक पहुंच गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो गई है. अब तक जिले में कुल 8 हजार 446 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसमें 5 हजार 703 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details