बेमेतरा: जिले में चयनित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है. जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि सत्र 2020-21 में स्कूल में एक से नवमी तक की कक्षाएं संचालित करने का फैसला प्रशासन ने लिया है. इन सभी कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्रवेश देने का फैसला लिया गया है. प्रत्येक कक्षा की दर्ज संख्या 40 निर्धारित की गई है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया जारी है.
ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया
स्कूल के आसपास निवास करने वाले परिवारों को दी गई प्राथमिकता
- कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक किलोमीटर
- कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए तीन किलोमीटर.
- कक्षा नवमी के लिए पांच किलोमीटर के आसपास में निवास करने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी गई है.
पढ़ें- बलौदाबाजार :इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी जोरों पर, अब तक 823 प्रवेश फार्म बिके
अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के आवेदन मिले
- कक्षा पहली में 140
- दूसरी में 40
- तीसरी में 73
- चौथी में 51
- पांचवी में 70
- छठवीं में 65
- सातवीं में 36
- आठवीं में 34
- नवमी में 47
स्कूल में प्रवेश के लिए किसकी निकलेगी लाॅटरी
- एक किलोमीटर के आसपास निवास करने वाले कक्षा पहली के 45
- तीसरी के 50
- चौथी के 36
- पांचवीं के 53 बच्चों के प्रवेश के लिए लाॅटरी निकाली जाएगी.