छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, हर कक्षा में होगी 40 बच्चों की भर्ती - अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए आवेदन प्रकिया शुरू

बेमेतरा में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. कक्षा एक से पांचवीं तक प्रवेश के लिए लाॅटरी शुक्रवार 10 जुलाई और कक्षा छठवीं से नवमी तक की लाॅटरी सोमवार 13 जुलाई को निकाली जाएगी. लाॅटरी से चयनित विद्यार्थियों को गुरुवार 16 जुलाई तक प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं.

Application process for English medium school start
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय

By

Published : Jul 10, 2020, 12:40 PM IST

बेमेतरा: जिले में चयनित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है. जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि सत्र 2020-21 में स्कूल में एक से नवमी तक की कक्षाएं संचालित करने का फैसला प्रशासन ने लिया है. इन सभी कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्रवेश देने का फैसला लिया गया है. प्रत्येक कक्षा की दर्ज संख्या 40 निर्धारित की गई है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया जारी है.

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

ऐसे होगी भर्ती प्रक्रिया
स्कूल के आसपास निवास करने वाले परिवारों को दी गई प्राथमिकता

  • कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक किलोमीटर
  • कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए तीन किलोमीटर.
  • कक्षा नवमी के लिए पांच किलोमीटर के आसपास में निवास करने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी गई है.

पढ़ें- बलौदाबाजार :इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी जोरों पर, अब तक 823 प्रवेश फार्म बिके

अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के आवेदन मिले

  • कक्षा पहली में 140
  • दूसरी में 40
  • तीसरी में 73
  • चौथी में 51
  • पांचवी में 70
  • छठवीं में 65
  • सातवीं में 36
  • आठवीं में 34
  • नवमी में 47

स्कूल में प्रवेश के लिए किसकी निकलेगी लाॅटरी

  • एक किलोमीटर के आसपास निवास करने वाले कक्षा पहली के 45
  • तीसरी के 50
  • चौथी के 36
  • पांचवीं के 53 बच्चों के प्रवेश के लिए लाॅटरी निकाली जाएगी.

पढ़ें- बालोद में खुलने जा रहा पहला सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, एडमिशन प्रक्रिया शुरू


इन कक्षाओं के लिए नहीं निकलेगी लाॅटरी

  • कक्षा दूसरी में 40 आवेदन होने के कारण लाॅटरी की आवश्यकता नहीं है.
  • इसी प्रकार कक्षा सातवीं और आठवीं में भी प्रवेश के लिए लाॅटरी की आवश्यता नहीं है.

इसी प्रकार तीन किलोमीटर के आसपास निवास करने वाले कक्षा छठवीं के लिए 54, कक्षा नवमी के लिए पांच किलोमीटर के आसपास रहने वालों के 47 आवेदन मिले हैं. कक्षा छठवीं में 54 और कक्षा नवमी के 9 बच्चों के प्रवेश के लिए लाॅटरी निकाली जाएगी.

13 जुलाई को लॉटरी के जरिए होगी भर्ती

कक्षा एक से पांचवीं तक प्रवेश के लिए लाॅटरी शुक्रवार 10 जुलाई 2020 और कक्षा छठवीं से नवमी तक की लाॅटरी सोमवार 13 जुलाई 2020 को शासकीय शिवलाल राठी उकृष्ट विद्यालय बेमेतरा में दोपहर 12 बजे निकाली जाएगी. विभिन्न कक्षाओं में निर्धारित दूरी के आधार पर और लाॅटरी से चयनित विद्यार्थियों को गुरुवार 16 जुलाई 2020 तक प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details