बेमेतरा:कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर अलर्ट जारी किया जा रहा है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन घर-घर जाकर दिमागी बुखार और अन्य संक्रामक बीमारियों के साथ ही कोरोना वायरस के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसी के तहत साजा ब्लॉक के बीजा ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, सरपंच, पंच, कोटवार सभी घर-घर जाकर लोगों से कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बरतने की अपील की.
सरपंच गायत्री गोड़ ने लोगों से अपील करते हुए हाथ धोने और घरों पर साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की. साथ ही बच्चों, बूढ़ों को भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से मना किया. अगर कोई ऐसे जगहों पर जाते हैं, तो उन्हें अपने मुंह पर रुमाल, साफ कपड़ा या मास्क लगाकर रखने के लिए सूचित किया गया. साथ ही बाहर से आए हुए व्यक्ति तुरंत पंचायत में सूचना देने की अपील की.