छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ravindra Choubey inaugurated paint making unit बेमेतरा में रविंद्र चौबे ने किया गोबर से पेंट निर्माण यूनिट का शुभारंभ

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बुधवार को बेमेतरा के दौरे पर रहे. इस दौरान वे साजा विधानसभा क्षेत्र के टिपनी गांव पहुंचे, जहां टिपनी के गौठान में गोबर से पेंट बनाने वाले यूनिट का शुभारंभ किया है. वहीं कृषि मंत्री ने गांव के सरपंच एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए शुभकामनाएं दी.

Ravindra Choubey inaugurated paint making unit
गोबर से पेंट निर्माण यूनिट का शुभारंभ

By

Published : Jan 11, 2023, 11:52 PM IST

गोबर से पेंट निर्माण यूनिट का शुभारंभ

बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र के टिपनी गांव के गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगातार अच्छे कार्य किए जा रहे हैं. पहले गांव के स्व सहायता समूह महिलाओं द्वारा दोना पत्तल बनाने की मशीन लगाई गई थी, जिससे अब भी महिलाएं आर्थिक लाभ ले रहीं हैं. इसके बाद वर्मी कंपोस्ट की अच्छी बिक्री के बाद अब उन पैसों का गोबर से पेंट बनाने की यूनिट खरीद कर लगाई गई है, जिससे पेंट बनाया जा रहा है. इस यूनिट का प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शुभारंभ किया है.

गौठान में 12 समूह कर रहे कार्य: टिपनी गांव के गौठान में एक-दो नहीं बल्कि 12 स्व सहायता समूह की महिलाएं कार्य कर रही हैं. जिन्हें रोजगार मिला है और वे आर्थिक लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रही हैं. वहीं समूह की महिलाओं के द्वारा वर्मी कंपोस्ट बनाया जा रहा है. इसके साथ ही दोना पत्तल की मशीन लगाई गई है, जहां दोना पत्तल बनाया जा रहा है. अब महिलाओं के द्वारा गोबर से पेंट बनाने की यूनिट लगाई गई है. जिससे उनकी आमदनी में बंपर बढ़ोत्तरी होने वाली है.

"पोंट निर्माण करने वाली यूनिट से मिलेगा आर्थिक लाभ":कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि "सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत गौठान योजना है. टिपनी गांव के स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा गोबर से पेंट का निर्माण किया जा रहा है. इस यूनिट का आज शुभारंभ है. यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है. यहां गोबर से पेंट बनाने के यूनिट लगाया गया है. इससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को लाभ मिलेगा. मैं स्व सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूं."

यह भी पढ़ें:CM Baghel visit to Bemetara: बेमेतरा दौरे पर सीएम भूपेश बघेल, साजा को कोरोड़ों की सौगात, देवरबीजा बना तहसील

"टिपनी गौठान बना आदर्श का केंद्र": कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि "हम गोबर से बिजली का निर्माण कर रहे हैं. वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं, अब तक 25 लाख क्विंटल वर्मीकंपोस्ट खेतों तक पहुंचाया जा चुका है. टिपनी गांव प्रदेश सरकार की इस योजना के आदर्श का केंद्र बन गया है. कार्यक्रम के दौरान साजा जनपद पंचायत के अध्यक्ष दिनेश पटेल, बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल, साजा जनपद पंचायत की सीईओ कांति ध्रुव एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details