बेमेतरा: प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और बेमेतरा जिले की प्रभारी और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया शनिवार को बेमेतरा पहुंचे. यहां मंत्रियों ने जिला स्तरीय खनिज न्यास की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में नरवा-गरुवा-घुरवा और बारी योजना के तहत बनने वाले गौठान को लेकर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को जमकर फटकार लगाई. साथ ही डीएमएफ फंड से बनने वाले जिले के तीनों विधानसभा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय के स्थान चयन की समीक्षा ली गई.
सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक और खनिज न्यास की बैठक ली गई. बैठक में गौठान के बारे में भी जानकारी ली गई. जिसके कुशल क्रियान्वयन नहीं होने पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जिला पंचायत सीईओ रीता यादव को जमकर फटकार लगाई. बैठक में विभाग के बाकी कार्यों की समीक्षा के बाद दिए गए फंड के उपयोग पर चर्चा हुई. शासन की योजनाओं के क्रियान्वित के बारे में मंत्रियों ने जानकारी ली.