बेमेतरा: थानखम्हरिया तहसील के नायब तहसीलदार नीलम पिस्दा और अधिवक्ताओं के बीच गरम हुआ माहौल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अधिवक्ता वासुदेव तिवारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला तूल पड़ता जा रहा है. नायब तहसीलदार ने अधिवक्ता पर जहां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं बुधवार को अधिवक्ता संघ ने कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बेमेतरा जिला अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नायब तहसीलदार ने वकील से किया दुर्व्यवहार, अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर से की शिकायत
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 14 अक्टूबर का है. जब नायब तहसीलदार नीलम पिस्दा ने पैरवी के दौरान अधिवक्ता वासुदेव तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किया था. मामले में अधिवक्ता वासुदेव तिवारी ने कलेक्टर से शिकायत की थी, जिसके बाद अब नायब तहसीलदार ने अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है. वहीं जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बुधवार को कलेक्टर को और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
रायगढ़: नायब तहसीलदार के ऊपर हमला, 9 आरोपी गिरफ्तार
अधिवक्ता संघ ने कमिश्नर और कलेक्टर से की शिकायत
बेमेतरा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रानीश चौबे सहित संघ के अन्य अधिवक्ताओं ने कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले में अधिवक्ता संघ बेमेतरा के अध्यक्ष प्रानीश चौबे ने कहा कि अपने मुवक्किल की पैरवी करना हर अधिवक्ता का अधिकार है. पैरवी के दौरान नायब तहसीलदार के द्वारा अधिवक्ता वासुदेव तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, जिसकी हम निंदा करते हैं. वहीं अधिवक्ता दीपक तिवारी ने कहा कि अगर नायब तहसीलदार पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम कलम बंद कर हड़ताल करेंगे.