बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ब्लॉक स्तर पर संबंधित SDM को इनसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है. वे अपने क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण के लिए पूरी कार्रवाई कर सकेंगे.
बेमेतरा: कोरोना से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी
कोरोना से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जो अपने-अपने विभाग का मॉनिटरिंग करेंगे.
कोरोना से निपटने कलेक्टर ने की नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
इनको किया गया नोडल अधिकारी नियुक्त-
- कंटेंटमेंट जोन, बफर जोन और एपी सेंटर चिन्हांकन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- कांटेक्ट ट्रेसिंग और डोर टू डोर सर्वे के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को सैंपल टेस्टिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा , डीएसओ, डीपीएम और जिला महामारी विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- जिला स्तरीय कोविड 19 हॉस्पिटल, क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन बेमेतरा डीपीएम, डीएसओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को डाइजेशन और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- मुख्य नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा और शेष नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा और जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
- ज्योति सिंह, संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा क्षेत्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.