छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवागढ़: हेलीपैड की जमीन पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटाया

नवागढ़ में हेलीपैड की जमीन पर कब्जा करने वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. नवागढ़ तहसीलदार रेणुका रात्रे और सीएमओ डीएल वर्मन के नेतृत्व में अवैध दुकानों को तोड़ा गया.

Occupy the land
जमीन पर कब्जा

By

Published : Feb 5, 2021, 2:52 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 6:30 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ नगर पंचायत ने हेलीपैड की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है. तहसीलदार, सीएमओ की मौजूदगी में हेलीपैड की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकानें बनाई गई थी, जिसे जेसीबी से तोड़ दिया गया.

प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

कब्जाधारियों को नगर पंचायत ने दिया था नोटिस

अधिकारियों ने बताया कि जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को 15 दिन पहले से नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में सभी अवैध दुकानें हटाने की बात कही गई थी. नोटिस देने के बाद भी कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं हटाई, जिसके बाद नवागढ़ तहसीलदार रेणुका रात्रे और सीएमओ डीएल वर्मन के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. हेलीपैड की जमीन से करीब 10 दुकानें हटा दी गई.

पढे़ं:केंद्र सरकार 10 एयरपोर्ट निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी में

नगर पंचायत नवागढ़ से पहले पंचायत दफ्तर से सटी दुकानों को भी हटाया गया था. शुक्रवार को हेलीपैड की जमीन पर बनी अवैध दुकानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई. नवागढ़ में सड़क किनारे शासकीय जमीन पर कई लोगों ने अवैध रूप से दुकानें बनाईं हैं. प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details