बेमेतरा:जिले में लॉकडॉउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपना रखा है और अब तक लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. अब तक लॉकडाउन के उलंघन को लेकर 4 लोगों पर कानूनी कार्रवाई गई है.
बेमेतरा: लॉकडाउन का उलंघन करनेवाले 4 लोगों पर कार्रवाई - कोरोना वायरस अपडेट
जिले में लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपना रखा है और अब तक लॉकडॉउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. अब तक लॉकडाउन के उलंघन को लेकर 4 लोगों पर कानूनी कार्रवाई गई है.
बता दें कि जिला पुलिस लगातार चौक-चौराहों पर बेरिकेड्स लगाकर और पेट्रोलिंग के जरिए नजर रख रही है. वहीं लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. अब तक लॉकडाउन का उलंघन करने वाले 4 लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई है.
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि नियम तोड़ने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कुल 4 कार्रवाई की गई हैं. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें. जिससे इस महामारी से निपटने में हमारा जिला कामयाब हो पाए.