बेमेतरा : कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. लॉकडाउन के नियमों का उल्घंन करने वाले दर्जनों दुकानदारों से कुल 8500 रुपये का चालान काटे गए हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में कलेक्टर ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इसमें दूध डेयरी, फल की दुकानों को सुबह 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है, इसके बावजूद कुछ दुकानदार निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खोलते पाए गए. एसपी दिव्यांग पटेल की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने पिछले 2 दिनों में दर्जनों दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 8 हजार 500 का जुर्माना वसूला है. एसपी-एसडीएम ने नगर का निरीक्षण कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
पढ़ें :SPECIAL: शुरू हुई बस्तर की उड़ान, बस्तरवासियों के चेहरे पर छाई मुस्कान