छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: शादी का झांसा देकर नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - बेमेतरा में नाबालिक से दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Accused of rape with a minor arrested
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2020, 3:22 PM IST

बेमेतरा: शादी का झांसा देकर एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर दूसरे राज्य ले गया था. जहां उसने नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण किया. मामाले में आरोपी युवक को नांदघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलस ने आरोपी को न्यायलय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

शादी का झांसा देकर नाबालिक से किया दुष्कर्म

आरोपी 3 महीने तक शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाता रहा. पुलिस ने विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:दुर्ग: दो युवती से दुष्कर्म के दोषी बैगा को आजीवन कारावास, फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला

नांदघाट का रहने वाला है आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक नांदघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसका नाम राकेश वर्मा, पिता आशाराम वर्मा है. उक्त कार्रवाई में नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगारी, आरक्षक बीरेंद्र चंद्रवंशी, आकाश राजपूत सहित थाना स्टाफ शामिल था.

पढ़ें:कवर्धा: शादी का झांसा देकर 1 साल तक नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती हुई लड़की, आरोपी फरार

पुलिस चला रही विशेष अभियान

जिले में महिलाओं के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, अत्याचार के केस लगातार सामने आ रहे हैं. अलग-अलग थानों और चौकियों में पिछले 9 महीने में 38 दुष्कर्म और 64 छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इसमें सबसे ज्यादा नाबालिग बालिकाओं को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के केस सामने आए हैं. कई मामलों के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. जिनकी तलाश में पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details