छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: दुकान संचालक पर राशन वितरण में धांधली का आरोप

साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुधवारा में राशन वितरण में घोटाले का मामला सामने आया है. शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक पर धांधली का आरोप है.

accusation of scam in ration distribution
राशन वितरण में धांधली का आरोप

By

Published : May 31, 2020, 11:04 PM IST

बेमेतरा: साजा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुधवारा में राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. हितग्राहियों के प्रत्येक राशन कार्ड के पीछे अनियमितता बरतते हुए लोगों को कम चावल दिया गया. राशन दुकान संचालक पर धांधली का आरोप है. बता दें कि राशन वितरण को लेकर लंबे समय से शिकायत सामने आ रही थी. ग्राम पंचायत के सरपंच विरेंद्र सिंह राजपूत ने आरोप लगाया है कि चावल वितरण के पीछे बहुत बड़ी धांधली की गई है. जब हितग्राहियों का राशन वितरण का लिस्ट निकाला गया तब पता चला कि जिसके नाम से जितना चावल आया उसे उतना नहीं दिया गया.

राशन वितरण में धांधली का आरोप

राशन कार्डधारियों ने बताया कि उन्हें शासन की ओर से दिया जाने वाला चना भी नहीं दिया गया है. शक्कर 20 रुपये किलो में दिया जाता है. उधर ग्राम पंचायत बसेराखुर्द में भी कम राशन दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने राशन दुकान में ताला लगा दिया है.

पढ़ें-नल से निकल रहा गंदा पानी, नए कलेक्टर ने कहा- 'जल्द सुधारेंगे व्यवस्था'

बुधवारा सरपंच ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक राशन वितरण में लगातार गड़बड़ी कर रहे हैं. हितग्राहियों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक को निलंबित करके FIR दर्ज किए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details