एबीवीपी ने कॉलेज के प्रिसिंपल की मनमानी को लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ABVP के कई कार्यकर्ताओं को थाने ले आई.
बेमेतरा : पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव का ABVP ने किया विरोध - पीजी कॉलेज
बेमेतरा : जिले के पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कड़े विरोध के बावजूद वार्षिक उत्सव मनाया गया. विद्यार्थी परिषद और युवा मोर्चा ने कहा कि, 'हम कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. वहीं कॉलेज में वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है'.
छात्रों ने जताया विरोध
एबीवीपी नेता नीतू कोठारी ने कहा कि, 'देश जवानों की शहादत पर शोक मना रहा है और कॉलेज में वार्षिक उत्सव हो रहे हैं. हम ऐसे कार्यक्रम की निंदा करते हैं'.