छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस सरकार ने बंद की बीजेपी की योजनाएं, शराब दुकानें अब तक हैं खुली' - anhishek singh durg speech

सांसद अभिषेक सिंह दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेरला पहुंचे. जहां उन्होंने भूपेश सरकार पर कई आरोप लगाए. साथ ही पीएम आवास और आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बंद करने की बात कही.

अभिषेक सिंह का कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Apr 21, 2019, 5:34 PM IST

बेमेतरा : लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए सांसद अभिषेक सिंह दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेरला पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'जब से कांग्रेस की सरकार बनी है प्रदेश का खजाना खाली हो गया है'.

अभिषेक सिंह का कांग्रेस पर निशाना

अभिषेक सिंह के आरोपों का सिलसिला यहीं नहीं थमा. उन्होंने कहा कि, 'पिछले 2 महीने से न तो वृद्धा पेंशन मिल रही है, न तो विधवा पेंशन मिल रही है'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'कांग्रेस वादे करने के बाद मुकर जाती है. कांग्रेस ने 72 हजार देने की बात कर रही है ये वादा वैसे ही है जैसे 35 किलो चावल देने का था'.

अभिषेक ने कहा कि, 'हम कांग्रेस की किसी भी बात को नहीं मानते. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पीएम आवास और आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बंद हो गईं और शराब दुकान बंद करने की बात की गई थी वो अब तक चालू हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details