बेमेतरा : मोहभट्टा गार्डन के पास एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं, जबकि कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई है. ड्राइवर भी मृत लोगों का रिश्तेदार ही था, जो मुंगेली का रहने वाला था.
भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत दरअसल, नवागढ़ ब्लॉक के देवरी गांव में रहने वाला एक परिवार आरती में शामिल होने के लिए उसलापुर गांव जा रहे थे, इसी दौरान मोहभट्टा गार्डन के पास कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद कार में पानी भर गया और मौके पर ही कार में सवार 8 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कार का कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित तमाम आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.
हादसे में मृत लोगों के नाम
- आसकरण, पिता गणेश टंडन (24)
- निखिल टंडन, पिता गणेश टंडन (14)
- संतरा बाई, पति गणेश टंडन (45)
- सत्या, पिता गणेश टंडन (35)
- रुहान, पिता आसकरण टंडन (5 माह)
- अनिता, पति आसकरण टंडन (22)
- आशा, पिता गणेश टंडन (15)
- आसकरण दिवाकर, चालक