बेमेतरा: नगर के सिटी कोतवाली परिसर में जिला पुलिस परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मेकाहारा रायपुर की टीम, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, नगर के समाजसेवी, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए रक्तदान किया.
बेमेतरा: रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
बेमेतरा के थाना परिसर में पुलिस परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 74 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंघल, एसपी प्रशांत ठाकुर और अपर कलेक्टर संजय दीवान भी शामिल हुए.
शिविर में 74 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में 74 लोगों ने रक्तदान किया है. खास बात ये रही कि पुरुषों के साथ-साथ नगर की महिलाओं ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया. वहीं स्कूली बच्चे भी रक्तदान करने पहुंचे. साथ ही जिला सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंघल, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, अपर कलेक्टर संजय दीवान और नगर के समाजसेवी रक्तदान शिविर में शामिल हुए.
समाज सेविका नीतू कोठारी ने 22वीं बार किया रक्तदान
समाज सेवी नीतू कोठारी ने बताया कि 'वो 21 बार रक्तदान कर चुकी हैं और इस बार उन्होंने 22 वीं बार रक्तदान किया है.' उन्होंने आगे बताया कि 'उन्हें रक्तदान करने से खुशी होती है.' समाज सेवी निरंकार पांडेय ने बताया कि 'रक्तदान को महादान कहा गया है, रक्त वह प्रकृतिक चीज है जिसे कृत्रिम बनाया नहीं जा सकता. रक्तदान कर ही लोगों की जान बचाई जा सकती है. एक बार रक्तदान करके कोई भी व्यक्ति 3 लोगों की जान बचा सकता है, इसलिये इस दान को महादान कहा गया है.'