छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: आर्मी जवान समेत 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, रायपुर एम्स में होगा इलाज - कोरोना वायरस

बेमेतरा में शनिवार को 7 नए कोरोना मरीजों को पहचान हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मरीजों में आर्मी जवान समेत एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है.

identification-of-7-corona-positive-patients-in-bemetra
आर्मी जवान समेत 7 लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 25, 2020, 10:59 PM IST

बेमेतरा: कोरोना वायरस जिले में लगातार पांव पसारता जा रहा है. शनिवार को 7 नए कोरोना मरीजों को पहचान हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खैरी गांव में एक 3 साल के बच्चे समेत 7 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं. मामले में सीएमएचओ डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कुरलू गांव के 23 वर्षीय आर्मी के जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा पीपरभट्ठा गांव में एक प्राथमिक कांटेक्ट में आने वाला व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित है. नवागढ़ ब्लॉक के धोबबट्टी गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति क्वॉरेंटाइन सेंटर चोरभट्टी का रहने वाला है, जो 19 जुलाई को महाराष्ट्र से वापस लौटा है.

आर्मी का जवान कोरोना संक्रमित

सीएमएचओ ने बताया कि पीपरभट्ठा के कुछ मरीज दिल्ली से आए हुए थे. वह क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं. इसके अलावा नवागढ़ के खैरी से मिले 3 वर्षीय बालक के परिवार पुणे के प्रवासी हैं. साजा बीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि साजा जनपद अंतर्गत कुरलू निवासी आर्मी का जवान 17 जुलाई को श्रीनगर से अपने गांव आया था, जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना से सतर्कता बरतने की अपील

बता दें, नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली खैरी गांव में 3 साल के बच्चे को इलाज के लिए एम्स रायपुर भेजा जा रहा है. बाकी 6 मरीजों को बेमेतरा कोविड-19 केयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा. बेमेतरा जिले में अब तक कुल 119 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details