बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बेमेतरा में शुक्रवार देर रात तक कोरोना के 45 नए मरीज सामने आए है. इसमें अपर कलेक्टर, नगर पंचायत सीएमओ, नयाब तहसीलदार समेत कांग्रेस नेता शामिल है. सभी संक्रमितों को जिला अस्पताल और लवलीहुड कॉलेज में शिफ्ट किया गया है.
45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नए 45 पॉजिटिव मरीजों में नवागढ़ ब्लाक में 18 मरीज, साजा ब्लाक के 19 मरीज, बेमेतरा ब्लाक के 8 मरीज और बेरला ब्लाक का एक मरीज शामिल है. इन नए मरीजों में 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं
अधिकारी, नेता भी कोरोना की चपेट में
कई अधिकारी और कांग्रेस के नेता भी कोरोना की जद में है. कांग्रेस के तीन नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें कोविड केयर भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ सतीश कुमार शर्मा ने बताय कि जिले में अब तक 321 करोना पॉजिटिव की पहचान हुई. इनमें से 207 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के 110 एक्टिव केस है .
पढ़ें: बिलासपुर: रोज बढ़ रहे कोरोना केस, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 1245 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 27 हजार 233 हो गई है. एक्टिव मरीजों की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में 11 हजार 873 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 6 मरीजों की मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 251 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.
भारत में कोरोना के केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77,266 मामले दर्ज किए हैं. वर्तमान में भारत में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 33.87 लाख हो गई है. वायरस के कारण होने वाली कुल मौतें अब बढ़कर 61,529 हो गई हैं. कोरोना का परीक्षण देश में चार करोड़ के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत ने लगातार दूसरे दिन नौ लाख से अधिक सैंपल का परीक्षण किया है.