छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चुनाव में लापरवाही बरतने पर 4 कर्मचारियों पर गिरी गाज, 12 को शो-काज नोटिस जारी

चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. वहीं 12 कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी किया गया है.

संयुक्त जिला कार्यलाय

By

Published : Apr 26, 2019, 12:07 AM IST

बेमेतरा: जिले में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. वहीं 12 कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि 23 अप्रैल को हुए मतदान में लापरवाही बरतने के कारण निलम्बन आदेश जारी किया गया है.

वीडियो

इन कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी
पीठासीन अधिकारी शिक्षक एलबी रामशरणसिंह ठाकुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्री विकासखण्ड नवागढ़, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 सहायक शिक्षक पंचायत भगवान सिंह सिवना शा. प्राथमिक शाला कुरदा विकासखण्ड बेमेतरा, मतदान अधिकारी क्रमांक-02 सहायक शिक्षक एलबी जगजीवन राम बघेल शासकीय प्राथमिक शाला बिनैका विकासखण्ड नवागढ़, मतदान अधिकारी क्रमांक-03 सहायक शिक्षक एलबी विक्रम ध्रुव शा. प्राथमिक शाला मगरघटा विकासखण्ड नवागढ़ को मतदान कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तहत शो-काज नोटिस जारी किया गया है.


वहीं निलंबित अधिकारियों में रामशरण सिंह ठाकुर और भगवान सिंह सिवना का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय बेमेतरा, जगजीवन राम बघेल और विक्रम ध्रुव का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय नवागढ़ नियत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details