बेमेतरा:बुधवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 3 मरीज बेमेतरा में मिले हैं, जो एक ही परिवार के सदस्य हैं. जबकी ब्लॉक में रहने वाले एक बुजुर्ग की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. तीन मरीजों के जिला अस्पताल के पास बने कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बेरला में मिले पॉजिटिव मरीज को एम्स रायपुर भेजा गया है.
पढ़ें- COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या हुई 1740, कुल पॉजिटिव केस 5999
जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 7 में एक ही परिवार के 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक 60 साल की महिला के साथ 70 साल और 30 साल का व्यक्ति शामिल हैं. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो संक्रमितों को जिला मुख्यालय के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार देर रात बेरला के एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. बुजुर्ग को राजधानी रायपुर के AIIMS में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जिले का वार्ड क्रमांक 7 पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित है. जिला मुख्यालय में अब तक कुल 5 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है.