छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में हादसों का दिन, 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत, 1 घायल - सड़क हादसे में मौत

बेमेतरा में शुक्रवार का दिन सड़क हादसों का का नाम रहा और जिले में 4 अलग-अलग जगहों में सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वही 1 गंभीर रूप से घायल है.

accident in bemetara
बेमेतरा में हादसों का दिन

By

Published : Dec 5, 2020, 3:05 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे. आए दिन सड़क हादसे में किसी न किसी जान जा रही है. जिले में शुक्रवार को 4 अलग-अलग जगहों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसों का शुक्रवार

पहली घटना जिला मुख्यालय के प्रताप चौक की बजाई जा रही है. शुक्रवार को 1 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी. हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से गुस्साई भीड़ ने ट्रक चालकों की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरा घटना थान खम्हरिया थाना क्षेत्र के ठेलका मार्ग की है. यहां दोपहर 3 बजे एक बाइक सवार ने सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति महेंद्र साहू को टक्कर मार दी. हादसे में महेंद्र साहू को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए राजधानी रायपुर रिफिर किया गया है. साथ ही आरोपी बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

पढ़ें: रायगढ़: रफ्तार ने छीनी 3 लोगों की जिंदगी, बारात में शामिल होने गए थे युवक

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत

तीसरी घटना परपोड़ी की है. यहां शाम 6 बजे बजरंग चौक पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर में एक साथ दो ट्रॉली फंसाकर खाद लाया जा रहा था. इस दौरान साइकल से जा रही हेमा साहू ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ परपोडी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं चौथी घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के संबलपुर की है. यहां रात करीब 10.30 बजे हार्वेस्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने हार्वेस्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में भी कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. 3 दिसंबर को रायगढ़ के कोडताराई गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ें: ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के मामले-

  • 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत, भीड़ ने ट्रक चालक को पीटा.
  • 2 दिसंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत, आरोपी फरार.
  • 1 दिसंबर को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
  • 1 दिसंबर को केशकाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रेलर, 4 घंटे जाम रहा NH.
  • 1 दिसंबर को कोरबा में बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत.
  • 1 दिसंबर को कोरबा के कटघोरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल.
  • 30 नवंबर को धमतरी के कुरुद में ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
  • 30 नवंबर को सूरजपुर में बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, खुशियां मातम में तब्दील.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े :

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • जिसमें से 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details