छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कोरोना का कहर जारी, एडिशनल एसपी, डिप्टी कलेक्टर समेत 23 पॉजिटिव - 23 new corona positive case bemetara

बेमेतरा में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं. इनमें 16 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. सोमवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेसी नेता शामिल हैं.

कोरोना का कहर जारी
बेमेतरा में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 1, 2020, 12:48 PM IST

बेमेतरा : जिले में सोमवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इनमें 16 महिलाएं और 7 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मरीजों की पहचान होने के बाद उन्हें जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो चुकी है. सोमवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस नेता शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में सोमवार को 23 नए मरीजों की पहचान की गई है. मरीजों में एडिशनल एसपी, डिप्टी कलेक्टर और पंचायत विभाग में कार्यरत अधिकारी शामिल हैं. इनके अलावा कई कांग्रेस नेताओ का सैंपल पॉजिटिव आया है. सभी पॉजिटिव मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर और चोरभट्टी के लाइवलीहुड कॉलेज में शिफ्ट किया गया है.

जिले में 395 तक पहुंचा कोरोना का मामला

सोमवार को बेमेतरा ब्लॉक में 10 मरीज मिले हैं. बेरला में 3, नवागढ़ ब्लॉक में 2, आजा ब्लॉक में 7 मरीजों की पहचान हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है. वहीं अब तक कुल 395 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

पढ़ें :SPECIAL: छत्तीसगढ़ में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, लबालब हुए बांध

जिले के चारों ब्लॉक से मिले पॉजिटिव मरीज

बेमेतरा के शहरी क्षेत्र में वार्ड 6, वार्ड 12 पुलिस लाइन, कलेक्टर ऑफिस, ग्राम छिरहा लावातरा, नवलपुर से 1-1 मरीजों की पहचान की गई है. 11 साजा ब्लॉक के तोरन सोमईकला देवकर कन्हेरा व बीजा से 1-1 और नवागढ़ ब्लॉक के सुकुलपारा से 2 मरीजों की पहचान की गई है. CMHO डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि एक्टिव मरीजों की पहचान होने के बाद उन्हें सर्विलांस किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details