बेमेतरा :नवागढ़- बेमेतरा मार्ग पर एक पिकअप और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे में घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें रायपुर के मेकाहारा में रेफर कर दिया गया है.
पिकअप और कार में भिड़ंत, 2 की मौत - कृषि महाविद्यालय ढोलिया
नवागढ़ से बेमेतरा मार्ग पर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है.
सड़क हादसा
सुबह 6 बजे मुंगेली के रहने वाले दीक्षित परिवार के 7 सदस्य कार से डोंगरगढ़ जा रहे थे. इस दौरान कृषि महाविद्यालय ढोलिया के पास पिकअप वाहन से कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बलदाऊ दीक्षित और उनकी पोती की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 5 अन्य घायल है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.