छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 17 नई सेवा सहकारी समितियों की मिली मंजूरी, किसानों को मिलेगी राहत - सेवा सहकारी समिति को मंजूरी

बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की अनुशंसा में राज्य सरकार ने 17 नई सेवा सहकारी समिति को मंजूरी दी है, जिससे किसानों को धान बेचने में सुविधा मिलेगी. सहकारी समितियों के बनने से 127 गांव के किसानों को राहत मिलेगी.

bemetara Service cooperative society
17 नई सेवा सहकारी समितियों की मिली मंजूरी

By

Published : Oct 25, 2020, 1:21 PM IST

बेमेतरा:नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 127 गांव के किसानों को बड़ी सौगात मिली है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की अनुशंसा में राज्य सरकार ने 17 नई सेवा सहकारी समिति को मंजूरी दी है, जिससे किसानों को धान बेचने में सहूलियत होगी.

17 नवीन सेवा सहकारी समितियों की मिली मंजूरी

गुरुदयाल सिंह बंजारे की अनुशंसा पर नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 17 नए सेवा सहकारी समितियों की सौगात दी गई है. जिससे 127 गांव के किसान लाभान्वित होंगे. जिले में धान की उपज बड़ी तादाद में होती है, जिसके मद्देनजर धान बिक्री को लेकर किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. सेवा सहकारी समितियों में भीड़भाड़ वाली स्थिति होती है. जिसके मद्देनजर विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की अनुशंसा पर 17 में सेवा सहकारी समिति सौगात मिली है. जिससे क्षेत्र के किसानों को धान बिक्री करने में आसानी होगी.

धान खरीदी परिवहन व भंडारण में मिलेगी राहत

इन गांवों में खुलेंगे समिति मुख्यालय

नवागढ़ विधानसभा के ग्राम प्रतापपुर, पुटपूरा, गोढ़ीकला, उमरिया, मजगांव, भैंसा, पेंड्रीतरई, नारायणपुर, बुंदेला, मलदा, कटई, अतरिया, सेमरिया, अंधियारखोर, मऊ, बोरतरा और नेवसा में समिति मुख्यालय खुलेंगे. जिनमें 127 गांव के किसान सदस्य होंगे मलदा, अंधियारखोर, नेवसा, कटई, मजगांव केंद्र में 10 गांव के किसान इससे लाभान्वित होंगे.

गांवों की सूची जारी

पढ़ें- बेमेतरा: महामाया तालाब में हुआ गंगा आरती का आयोजन, गुरुदयाल सिंह बंजारे हुए शामिल

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि इन समितियों में कार्य शुरू होते ही किसानों के कार्यक्रम समय में संपादित होंगे. परिवहन भंडारण की समस्या दूर होगी. खाद बीज के लिए लंबी लाइन नहीं लगेगी. किसानों को खरीदी के समय होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू ने बताया कि यह किसानों के हित में हैं. धान बिक्री में देरी से किसानों को निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details