बेमेतराः बढ़ते कोरोना संक्रमण से जिलावासियों में डर का माहौल है. 5 मई से टोटल लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण की रफ्तार में कोई कमी नहीं हो रही है. साथ ही मौत का आंकड़ा भी लोगों में दहशत फैला रहा है. जिला प्रशासन लगातार संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सख्ती कर रहा है. जिले में कोरोना काल में अब तक कुल 146 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य कर्मचारियों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों में भी भय देखा जा रहा है.
जिले में कोरोना के 3677 एक्टिव केस
बेमेतरा जिले में अबतक 16 हजार 26 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 9 हजार 590 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना के 3677 एक्टिव केस जिले में हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. इस दौरान 213 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है. जिले में शनिवार को 301 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 153 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं.
बेमेतरा में विधायक आशीष छाबड़ा ने की वायरोलॉजी लैब खोलने की मांग