बेमेतरा:कांवरिए सावन का अंतिम सोमवार जोर-शोर से मना रहे हैं. सोमवार को भोरमदेव में जलाभिषेक करने थान खम्हरिया से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ.
10 हजार कांवरिए भोरमदेव में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवर यात्रा में छतीसगढ़ी लोककला संस्कृति की झांकी प्रस्तुत की गई. भोले के भक्तों का नगर में जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हुए.
7 साल से जाता है जत्था
अंचल में अच्छी बारिश और सुख, शांति और समृद्धि के लिए जिले के थान खम्हरिया से 7 वर्षों से समाजसेवी बसंत अग्रवाल के अगुवाई में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था भोरमदेव जाता है. यह कांवर यात्रा धीरे-धीरे वृहद रूप लेती जा रही है.
पढ़ें- अनोखी है शिव के इस रूप की कहानी, 'श्वेत गंगा' से होता है अभिषेक
'यह धार्मिक यात्रा है'
इस कांवर यात्रा में लगभग 10 हजार लोग शामिल हुए. बसंत अग्रवाल ने बताया कि 'यह धार्मिक यात्रा' है. यात्रा में मुझे अपार सहयोग मिल रहा है. यह यात्रा छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे मध्य भारत की शान है.