छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा उठा रहे हैं मरीज

बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत विभाग की लापरवाही की खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. अस्पताल में 3 साल से एक्स-रे मशीन तो है, लेकिन बिजली न होने के कारण बंद पड़ा है.

विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा उठा रहे हैं मरीज

By

Published : Nov 21, 2019, 9:35 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 9:51 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश में कई योजनाएं चला रही है, लेकिन जिम्मेदार इन योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा उठा रहे हैं मरीज

ताजा मामला बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. अस्पताल में 3 साल से एक्स-रे मशीन बंद पड़ी है. क्योंकि एक्स-रे मशीन के लिए बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. जिसके कारण लोगों को मजबूरी में प्राइवेट एक्स-रे सेंटर जाना पड़ रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में इसी एक्स-रे के लिए 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का शुल्क लिया जा रहा है.

मशीन है, लेकिन बिजली नहीं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 साल पहले 300 इमेज की एक्स-रे मशीन लगाई गई थी, लेकिन अस्पताल में विद्युत ट्रांसफॉर्मर कनेक्शन नहीं होने के कारण एक्स-रे मशीन बंद है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सुरेश खूंटे का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र की ओर से संबंधित विभाग को विद्युतीकरण कर ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की गई थी. इसके लिए प्रोसिजर पूरी कर जो शुल्क लिया जाता है, उसे भी रायपुर के संबंधित विभाग को भेज दिया गया है, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

पढ़ें : धान का अवैध परिवहन: पुलिस की छापेमार कार्रवाई में 90 बोरी धान जब्त

मामले में विधायक चन्द्रदेव राय ने भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details