बलौदाबाजार: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिलाओं का सम्मान किया गया वहीं दूसरी तरफ बलौदाबाजार की अंजू साहू न्याय नहीं मिलने के कारण कलेक्टर परिसर में ही अमरण अनशन पर बैठ गई. अंजू साहू का कहना है कि उसके रहते उसके पति रामकुमार साहू ने दूसरी शादी कर ली. उसके दो बेटे है, उन्हें भी पति ने अपने पास रख लिया है. अंजू साहू का कहना है कि उसने साहू समाज के पदाधिकारियों, कलेक्टर सुनील कुमार जैन, एसपी आई कल्याण एलेसेला सहित लवन चौकी तक में न्याय की गुहार लगाई है. बावजूद अभी तक किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी.
बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने बताया कि अंजू साहू ने लवन चौकी में शिकायत की है, चुंकी मामला शिवरीनारायण थाने के अंतर्गत का है, इसलिए वहां की पुलिस से संपर्क कर स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है. साथ ही परिवार परामर्श केंद्र में यह केस चल रहा है, जिसका फैसला आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.