छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी महिला - आमरण अनशन

बलौदाबाजार कलेक्टर परिसर परिसर में एक महिला आमरण अनशन पर बैठ गई. अंजू साहू का कहना है उसके पति रामकुमार साहू ने दूसरी शादी कर ली है. उसने साहू समाज के पदाधिकारियों, कलेक्टर सुनील कुमार जैन और एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी.

Woman sitting on fast for justice
आमरण अनशन पर बैठी महिला

By

Published : Mar 10, 2021, 3:51 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 4:42 AM IST

बलौदाबाजार: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिलाओं का सम्मान किया गया वहीं दूसरी तरफ बलौदाबाजार की अंजू साहू न्याय नहीं मिलने के कारण कलेक्टर परिसर में ही अमरण अनशन पर बैठ गई. अंजू साहू का कहना है कि उसके रहते उसके पति रामकुमार साहू ने दूसरी शादी कर ली. उसके दो बेटे है, उन्हें भी पति ने अपने पास रख लिया है. अंजू साहू का कहना है कि उसने साहू समाज के पदाधिकारियों, कलेक्टर सुनील कुमार जैन, एसपी आई कल्याण एलेसेला सहित लवन चौकी तक में न्याय की गुहार लगाई है. बावजूद अभी तक किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी.

न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी महिला

बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने बताया कि अंजू साहू ने लवन चौकी में शिकायत की है, चुंकी मामला शिवरीनारायण थाने के अंतर्गत का है, इसलिए वहां की पुलिस से संपर्क कर स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है. साथ ही परिवार परामर्श केंद्र में यह केस चल रहा है, जिसका फैसला आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

दंतेवाड़ा: एक लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

10 साल पहले हुई थी अंजू की शादी

अंजू साहू बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत सिंघारी की रहने वाली है. उसकी शादी साल 2011 में जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सलखन निवासी रामकुमार साहू से हुई थी. अंजू साहू के दो बेटे भी है. अंजु साहू ने अपने ससुराल वालों पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं. महिला का कहना है कि ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और पति की दूसकी शादी भी करा दी.

Last Updated : Mar 10, 2021, 4:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details