बलौदाबाजार: जिले के भाटापारा से 4 किमी दूर पेंड्री गांव में तालाब के किनारे एक महिला की जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की है. महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या कि है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं मामले में पुलिस ने अत्महत्या करने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर भेज दिया है.
बलौदाबाजार: रात को खाने के बाद टहलने के लिए निकली महिला, खेत में मिला शव - खेत में मिला शव
पेंड्री गांव में तालाब से लगे खेत में एक जली हुई लाश मिली है. मृतका के परिजन ने बताया कि अंजनी और प्रमाद का विवाह एक साल पहले हुआ था. अंजनी मानसिक रूप से बिमार थी साथ ही उसे कई बिमारियां भी थी.
मामला भाटापारा थाने क्षेत्र का है. यहां पेंड्री गांव में तालाब से लगे खेत में एक जली हुई लाश मिली है. तालाब में नहाने पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि शव गांव में ही रहने वाले एक युवक प्रमाद गेंड्रे की पत्नी अंजनी गेंड्रे का है.
मानसिक रूप से बिमार थी मृतका
मृतका के परिजन ने बताया कि अंजनी और प्रमाद का विवाह एक साल पहले हुआ था. अंजनी मानसिक रूप से बिमार थी साथ ही उसे कई बिमारियां भी थी. उन्होंने बताया कि अंजनी आधी रात भोजन के बाद चुपचाप अपने घर से निकल गई. घरवालों ने आस-पास के जगहों पर तलाश किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला. इसके बाद सुबह अंजनी का शव मिलने की खबर मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.