बलौदा-बाजार: बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदवन में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में जलकर मौत हो गई. मृतिका के मायकेवालों ने हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बलौदा-बाजार: जली हुई अवस्था में मिला महिला का शव, मायकेवालों ने जताई हत्या की आशंका - death in suspicious condition
summary: बलौदा-बाजार के ग्राम पंचायत गोविंदवन में 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में जलकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतिका के मायकेवालों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
जली हुई अवस्था में मिला महिला का शव
मृतिका के पति के मुताबिक घटना गुरुवार रात तीन बजे की है, जब मृतिका की सास ने आंगन में महिला का जला हुआ शव देखा. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को घटना की पूरी जानकारी दी.
वहीं पुलिस के मुताबिक, मृतिका का पति महिला पर चरित्र शंका करता था. इस वजह से दोनों के बीच आए दिन काफी विवाद भी हुआ करते थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.