छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: पेड़ से निकलता द्रव्य बना कौतुहल का विषय, पूजा करने पहुंचे लोग

बिलाईगढ़ में नीम के पेड़ से सफेद झागनुमा पदार्थ के निकलने से पूरे क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

White foam comes out of tree in balodabazar
सफेद झागनुमा पदार्थ

By

Published : Mar 6, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 3:24 PM IST

बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ में नीम के एक पेड़ में सफेद झागनुमा पदार्थ निकलने के बाद पूरे क्षेत्र में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसे देखने के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीण भी पहुंचने लगे हैं. ग्रामीणों ने इसे शीतला माता का स्वरूप मानकर पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि ये दूध रूपी पदार्थ लगातार 3 घंटों से पेड़ से बह रहा है.

सफेद झागनुमा पदार्थ

बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत रिकोटार में गांव की एक महिला खलिहान में कंडा बिन रही थी, उस वक्त अचानक नीम के पेड़ से सफेद झागनुमा पदार्थ बहने लगा. इसकी सूचना महिला ने ग्रामीणों को दी. इसके बाद देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

नोट - ETV भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details