छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथी दांत बनकर रह गई है 45 लाख की लागत से बनी टंकी, बूंद-बूंद को परेशान लोग - गांव की महिलाएं

8 साल पहले 45 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया है और गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई है. लेकिन ग्रामीणों को आज तक एक बूंद पानी नहीं मिला.

45 लाख की लागत से बनी टंकी

By

Published : Jun 18, 2019, 9:20 PM IST

बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ की ग्राम पंचायत गोविंदवन के ग्रामीण जल संकट से त्रस्त हैं. यहां 8 साल पहले 45 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया है और गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई है. लेकिन ग्रामीणों को आज तक एक बूंद पानी नहीं मिला.

45 लाख की लागत से पानी टंकी का निर्माण

8 वर्ष पूर्व जब इस पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था, तो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को विश्वास था कि अब जल संकट दूर होगा और उन्हें गुजार के लिए पानी मिलने लगेगा. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया लोगों का विश्वास टूटता गया. और आज गांव की महिलाएं कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी ला कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

बातचीत से भी नहीं निकला हल
ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में सरपंच से बात की लेकिन उनका कोई हल नहीं निकला. जब ग्राम पंचायत के सरपंच बृजभान भारद्वाज से इस संबंध में हमने पूछा तो उनका कहना था कि इस संबंध में पीएचई विभाग को आवेदन देकर थक चुके हैं. उन्हें विभाग से गोल मोल जवाब मिलता है.

45 लाख की लागत से बनी है टंकी
सरपंच ने बताया की इसमें जो बोर की खुदाई हुई है, उसमें पानी की मोटर धंस गई है. इस कारण अभी तक टंकी चालू नहीं हुई है. सोचने वाली बात यह है कि पानी की समस्या को देखते हुए अगर शासन 45 लाख की टंकी का निर्माण कर पैसे को पानी की तरह बहा सकती है तो पानी टंकी को सुधार कर लोगों की समस्याओं को दूर क्यूं नहीं कर सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details