छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पोहे के ढेर से गिरकर चौकीदार की मौत, दिया गया 2 लाख रुपए मुआवजा

पोहा मिल में हुए हादसे में चौकीदार की मौत हो गई. हंगामे के बाद मालिकों ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया.

By

Published : Dec 7, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 5:37 PM IST

Watchman died at Poha Mill in Bhatapara
चौकीदार की मौत

बलौदाबाजार/भाटापारा:जिले के सोनबरसा के एक पोहा मिल में काम करने वाले चौकीदार की गिरने से मौत हो गई. ग्रामीण और मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा कि चौकीदार पोहा का सैंपल निकालने गया था तभी वह गिर गया, जिससे उसे गहरी चोट लगी और उसकी मौत हो गई.

पोहे के ढेर से गिरकर चौकीदार की मौत

हादसे की जानकारी परिजन और ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

पढ़ें : कोरबा: मजदूरों ने ठेका कंपनी पर लगाया बोनस राशि गबन का आरोप

पुलिस ने करवाया समझौता

परिजन 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे थे. मामले की खबर मिलते ही भाटापारा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामे को शांत कराते हुए मिल मालिकों और परिजनों के बीच समझौता करवाया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिल मालिक ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए नकद और 1 लाख 80 हजार का चेक दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Last Updated : Dec 7, 2019, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details